शाम को दुकान से घर लौट रहा था तभी एक जीर्ण शीर्ण हालात के दुबले पतले बंदे ने बाइक को हाथ दे रोका...... में पहले चिल्ला पड़ा "भूतनी के 1998 की बाइक है ब्रेक न लगे तो घडी हो लेगा" वो बड़े सांत ठंडे स्वर में बोला "माय चाइल्ड गुस्सा पाप है"

शाम को दुकान से घर लौट रहा था तभी एक जीर्ण शीर्ण हालात के दुबले पतले बंदे ने बाइक को हाथ दे रोका......
में पहले चिल्ला पड़ा "भूतनी के 1998 की बाइक है ब्रेक न लगे तो घडी हो लेगा"

वो बड़े सांत ठंडे स्वर में बोला "माय चाइल्ड गुस्सा पाप है"

अंग्रेज़ी सुन अपन थोड़े हिले और गौर से उसे देखा उसके खोपड़े पर बबूल के कांटे बंधे थे...दोनों हथेलियों में आर पार छेद थे और खून बह रहा था....दोनों पैरों में भी छेद हो रखे थे बिधर से भी खून निकल रिया था....

हालात देख अपनी हिल गयी...तीन पैग की पूरी उतर गई...बाइक से उतर मैंने उससे पूछा "रे ताऊ तेरी कोण धो के मार गया" .....ससुरे पूरे होलसेल में होल कर दिए हैं पट्टी करा लें मर जाओगा....

वो बोला "माय चाइल्ड में पट्टी कराने नहीं किसी और काम से आया हूँ........में दो हज़ार साल से सूली पर लटका था मुझे आज ही उतारा है मेरे पुजारियों(पादरियों) ने"

जे डायलॉग सुन अपनी पूरी उतर गई दो हज़ार साल पुरानी बॉडी मतबल भूत सो हनुमान चालीसा पढ़ना सुरुं कर दी"

वो फिर उसी सांत लहजे में बोला "माय चाइल्ड हनुमान जी को क्यों याद करते हो में कोई भूत नहीं हूं ..में #Jesus_chirst  हूँ...और तुम तो मेरी तरह उस परमपिता की ही संतान हो एक "#मोदिया" को छोड़ सब उसकी ही संतान हैं...........और तुम उस मोदी को सपोर्ट करते हो मत करो बोलो ...."आमीन".

में तो न बोला पर पीछे से अंधेरे से आवाज़ आयी "आमीन"....में चोंका और पूछ लिया "यूँ की ये कौन बोला" !

Jesus ने जवाब दिया....माय चाइल्ड वो अल्लाह मियां है दिखाई नहीं देते खाली सुनाई देते है ।

मैंने खोपड़ी खुजाते पूछ लिया "सब ठीक है पर दोनों यूँ गैल घेर के कर के रहे हो"

वो दोनों एक साथ एक सुर में बोले "हम 2019 के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है".....

तभी कानों में अलार्म की आवाज़ गूंजी और नींद खुल गयी.......साले इस #ट्विटर और फेसबुक के चक्कर में सपने भी बड़े ऐंटीक आने लगे हैं।

#तमल_थिलेगा_तमल!!

Comments